कोरोना के चलते ऑनलाइन लॉन्च हुआ रेडमी का ये सस्ता और आकर्षित स्मार्टफोन, जानिए कीमत
स्मार्टफोन की बात करें तो आए दिन मार्किट में बहुत से फ़ोन लांच होते है लेकिन आज हम Redmi Note 9 की बात करेंगे, ये फ़ोन पंच-होल डिस्प्ले और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश कर दिया है। फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप रखा गया है और बड़ी बैटरी के साथ आया है। लॉन्च के दौरान Mi Note 10 Lite को भी पेश किया गया है।
इस दिन से खरीद सकेंगे Oneplus 8 सीरीज, और साथ ही मिलेगा 1000 रुपये का कैशबैक
Redmi Note 9 के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को $199 (लगभग Rs 15,100) में लॉन्च किया गया है और इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को $249 (लगभग Rs 18,900) में उतारा गया है। फोन फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर व्हाइट, मिडनाइट ग्रे रंगों में देखा गया है। वैश्विक स्तर पर फोन की सेल मई के मध्य से शुरू हो सकती है।
कोरोना कहर के बीच Honor के 3 स्मार्टफोन हुए लॉन्च, कम कीमत में बहुत ही बेहतर फ़ोन
Redmi Note 9 में 6.53 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, ये फ़ोन 3GB/4GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ आया है। कैमरा की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा जो स्क्वायर शेप्ड में आया है। Redmi Note 9 में 5,020mAh की बैटरी दी गई है और 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है। शाओमी ने फोन के साथ 22.5W फास्ट चार्जर दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए Wi-Fi, USB टाइप-C पोर्ट, ब्लुटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक, NFC, इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर, GPS, A-GPS आदि शामिल है।