खूबसूरत स्मार्टफोन के मामले में वनप्लस कंपनी के फ़ोन बेहतरीन डिजाइन और खूबसूरत लुक देने वाली कंपनी में जानी जाती है। इस कंपनी के स्मार्टफोन ऑफिस कार्य हेतु सबसे बेस्ट माने जाते हैं। वैसे आज हम OnePLus Concept One की बात कर रहे है।

इस फ़ोन की खासियत की बात करे तो में back side में कैमरा तभी visible होता है जब आप device में camera app खोलते हैं। एक camera app को खोलने के बाद यह कैमरा आपको नजर आने लगता है।

जब आप इस ऐप को यूज नहीं कर रहे हैं कैमरा को यूज नहीं कर रहे हैं। तो आपको यह बिल्कुल डार्क नजर आता है इसका लेंस आपको बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता और यही वजह है कि वनप्लस ने इसे इनविजिबल कैमरा का नाम दिया है।


Related News