10 दिसंबर को लॉन्च होगा Oppo का जबर्दस्त स्मार्टफोन,खासियत ऐसा कि हर कोई खरीदने को तैयार
Oppo Reno 5 5G सीरीज 10 दिसंबर को बाजार में दस्तक देगी। इसके लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स के अलावा कीमत से जुड़ी जानकारी भी सामने आ चुकी है। इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारेगी।
Oppo Reno 5 5G सीरीज काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। पिछले दिनों ही एक रिपोर्ट के जरिए जानकारी सामने आई थी कि ये सीरीज 10 दिसंबर को चीन में दस्तक दे सकती है।इस सीरीज में कंपनी Oppo Reno 5 5G, Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Reno 5 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को पेश कर सकती है।
चीन की टेलिकॉम वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग के अनुसार Oppo Reno 5 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। फोन के 8GB + 128GB मॉडल को CNY 3,299 यानि करीब 37,300 रुपये हो सकती है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को CNY 3,699 यानि लगभग 42,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं Oppo Reno 5 Pro 5G के बेस मॉडल की कीमत CNY 3,899 यानि करीब 44,000 रुपये और हाई एंड मॉडल की कीमत CNY 4,299 यानि लगभग 48,500 रुपये हो सकती है।
Oppo Reno 5 5G का वजन 180 ग्राम होगा और इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा और पावर बैकअप के लिए 4,300mAh की बैटरी दी जाएगी। वहीं Oppo Reno 5 Pro 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और 4,300mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा Oppo Reno 5 Pro Plus को MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा और इसमें 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।