प्री-ऑर्डर किये जा रहे हैं ये दो बेहतरीन स्मार्टफोन, इस दिन से बिक्री होगी शुरू
चीन के बाजार के लिए 'शाओमी मी यूथ एडिशन' और 'मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन' लॉन्च कर दिए गए हैं। इन्हें चीन में एक लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया गया। कंपनी के मी 8 यूथ एडिशन में मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट का उपयोग हुआ हैं। दोनों ही एडिशन के फीचर लगभग सामान हैं। मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
चीनी बाजार के लिए मी 8 यूथ एडिशन को तीन अलग-अलग वेरियंट में लाया गया हैं, जिसमें 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। इस तीनों वेरियंट की कीमत क्रमशः 1,399 चीनी युआन (लगभग 14,800 रुपये), 1,699 चीनी युआन (लगभग 18,000 रुपये) और 1,999 चीनी युआन (लगभग 21,200 रुपये) रखी गई हैं।
मी 8 यूथ एडिशन को तीन अलग-अलग डिएंट कलर में उपलब्ध कराया गया हैं। इस एडिशन की बिक्री 25 सितंबर से शुरू की जायेगी। इससे पहले इसके प्री आर्डर शुरू कर दिया गए हैं। अब बात करते हैं मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन की तो बता दे इसके 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज की कीमत क्रमशः 3,199 चीनी युआन (लगभग 34,000 रुपये) और 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (लगभग 38,200 रुपये) है।
मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन के लिए भी आज से प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। 21 सितंबर से शाओमी के इस हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।