इंटरनेट डेस्क। क्या आप एक अच्छी क्वालिटी का टीवी खरीदने की सोच रहे हैं और बजट ज्यादा नहीं हैं तो हमारा ये आर्टिकल आपके लिए बेहद अहम होगा। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे 32 इंच टीवी के बारे में जो अच्छे फीचर्स के साथ आपको महज 15 हजार रूपये के करीब कीमत में उपलब्ध हो जाएंगे।

Thomsan 32- Inch Smart TV

13,490 रुपये की कीमत का ये 32 इंच टीवी बेहद शानदार हैं। इसमें स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसके अलावा डिस्प्ले में आईपीएस एलईडी पैनल लगाया गया हैं। 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज वाले इस टीवी में ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर काम करता हैं। इसके साथ ही बता दे टीवी में रियर व्यू एक्सपीरियंस के लिए 178x178 डिग्री का व्यू एंगल मौजूद हैं।

Xiaomi 32-Inch Mi TV 4A

13,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस स्मार्टफोन 178 डिग्री व्यूइंग एंगल फीचर मौजूद हैं। इस 32 इंच टीवी में 1366X768 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। इसके अलावा टीवी में मलॉडिक S X 962 प्रोसेसर काम करता हैं। 1 जीबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज वाले इस टीवी सेट में दो 5 वॉट के स्पीकर भी मिलते हैं, जो बेहतर साउंड प्रदान करते हैं।

Thomsan 32TM3290

14,990 रुपये की कीमत वाले इस टीवी में एलसीडी पैनल हैं, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। एचडीआर क्वालिटी सपोर्ट वाले इस टीवी में एचडीएमआई, दो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम के हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं।

Mi TV 4C

10,600 रुपये की कीमत में आने वाले इस टीवी में 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर काम करता हैं। इसके अलावा टीवी सेट में 1366 X 768 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया हैं। 1 जीबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज वाले इस 32 इंच टीवी में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी और लैन पोर्ट आता हैं। इसके अलावा एचडीएमआई पोर्ट, एवी, डीटीएमबी पोर्ट भी शामिल किये गए हैं।

Related News