इंटरनेट डेस्क। एक नए ड्यूल सिम वीवो स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर जानकारी सामने आई हैं। वीवो का यह नया फोन 'वीवो जेड10' के रूप में लिस्ट किया गया हैं। इस नए फोन को कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट किया हैं। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर से भारत में खरीद सकते हैं। फोन के बजट स्मार्टफोन होने की संभावना लगाई जा रही हैं।

फुलव्यू डिस्प्ले और मूनलाइट सेल्फी कैमरे के साथ आ रहे इस स्मार्टफोन में स्मार्ट स्प्लिट 3.0 और लाइव फोटो फीचर का इस्तेमाल किया गया हैं। इसके अलावा फोन में फेस एक्सेस नाम का फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद हैं। वीवो जेड10 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर काम करता हैं। बात करे डिस्प्ले की तो इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस 6 इंच का एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद हैं, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.4 प्रतिशत है।

नए वीवो स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम और 32 जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस किया गया हैं। फोन में अतिरिक्त स्टोरेज के लिए आप माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन की अच्छी बैटरी लाइफ के लिए इसमें 3225 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं।

वीवो जेड10 स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन में पीडीएएफ से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं, जोकि मूनलाइट ग्लो तकनीक से लैस हैं। वही फोन के रियर कैमरे में स्लो मोशन और 64 मेगापिक्सल अल्ट्रा एचडी इमेज अपस्केलिंग फंक्शन का इस्तेमाल किया गया हैं। फोन में पोर्ट्रेट मोड के जरिये बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सकता हैं।

Related News