इन रेसिंग गेम्स का नहीं है कोई मुकाबला, खेलने में शानदार और जम कर आएगा मजा
रेसिंग का अपना एक अलग मजा है लेकिन ये रेसिंग गेम्स तक सीमित रहे तो ठीक है। रियल लाइफ में रेसिंग आदि से बुरी दुर्घटनाएं हो सकती है। इसलिए आप बेस्ट रेसिंग गेम्स के माध्यम से आप अपने शौख को पूरा कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन गेम्स के बारे में जो आप अपने स्मार्टफोन में खेल सकते हैं।
Real Racing 3
रियल रेसिंग 3 एक शानदार गेम है जो कि एकदम फ्री है। इसकी मदद से आप शानदार गेमिंग का मजा उठा उठा सकते हैं। इसमें आपको कई गेम मोड्स भी मिलेंगे जिसमे टाइम ट्रायल, स्टैंडर्ड रेस और टाइम शिफ्ट मल्टीप्लेयर मोड शामिल है। इसमें आपको गेम चैलेंज भी मिलेंगे। इसके साथ नए कंटेंट और नए रेसिंग इवेंट्स भी समय समय पर ऐड होते रहते हैं।
Asphalt Xtreme
Asphalt Xtreme भी एक अच्छा रेसिंग गेम है जिसमे आपको कई सारे मोड्स मिलेंगे। प्लेयर्स व्हीकल क्लासेज में से एक भी चुन सकते हैं। जिनमे पिकअप से ले कर मॉन्स्टर ट्रक्स और लाइसेंस्ड ऑटोमोबाइल्स से ले कर जीप, फोर्ड, डॉज आदि शामिल है। इस गेम में आपको मल्टीप्लेयर फीचर भी मिलेगा जिसमे 8 प्लेयर खेल सकते हैं।
Asphalt 8
Asphalt 8 एक एक्शन ओरिएंटेड अप्रोच के साथ आता है। इसमें आपको शानदार ग्राफ़िक्स, फ़ास्ट पेस और निट्रो फ्यूल रेसेस का शानदार मजा लेने का मौका मिलेगा। इसमें आपको अलग अलग रैम्प और गेमप्ले एलिमेंट मिलेंगे। Asphalt 8, 56 हाई परफॉर्मेंस व्हीकल की पेशकश करता है। इसके अलावा 8 सीजन और 180 इवेंट्स के साथ आप शानदार रेसिंग का अनुभव ले सकते हैं।