मुश्किले पैदा करती है स्मार्टफोन यूज़र्स की ये गलतियां, ध्यान रखें ये जरुरी बातें
अगर आप लैपटॉप, टैबलेट्स या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो हमारा ये आर्टिकल आपके लिए बेहद अहम हो सकता हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ग्राउंड नियम जो लैपटॉप-टैबलट-मोबाइल फोन से आपकी सुरक्षा से जुड़े हुए हैं। चलिए जानते हैं।
नियम 1: स्मार्टफोन और टैबलट्स के चार्जर्स को एक दूसरी डिवाइस में शेयर करने से बचे। दोनों चार्जर्स की पॉवर रेटिंग भिन्न होने से आपका गैजेट हमेशा के लिए खराब हो सकता हैं।
नियम 2: कभी भी अपने स्मार्टफोन को पूरी रात चार्जिंग पर नहीं छोड़े। यह खतरनाक हो सकता हैं। ऐसा करने से ओवरहीटिंग की वजह आपके फोन की बैटरी को ख़राब कर सकती हैं।
नियम 3: फोन जल्दी डिस्चार्ज की समस्या आ रही हैं तो, बैटरी निकालकर देखें कि वह स्वेल तो नहीं कर गई। चेक करने के लिए बैटरी को फ्लैट सरफेस पर स्पिन करें। अगर बैटरी स्पिन हो रही हैं तो वह फूल चुकी हैं, इसलिए यह बैटरी बदलने का सही वक्त हैं।
नियम 4: हमेशा ओरिजिनल बैटरी ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही खरीदें। नॉन-ब्रैंडेड बैटरी खरीदने से आपके फोन और आपकी सुरक्षा को खतरा हो सकता हैं। कम कीमत में बैटरी खरीदने की आपकी ये गलती खतरनाक हो सकती हैं।
नियम 5: कभी भी चार्जिंग के दौरान फोन पर बात नहीं करें। बात और चार्ज एक साथ करने से अधिक हीट जनरेट होती हैं जो नुकसानदेह हो सकती हैं। अगर बात करना ज्यादा ही जरुरी हैं तो वायलेस डिवाइस का इस्तेमाल करना आपके लिए सही फैसला साबित होगा।