विवादों में घिरे रहने के बाद बैन हो गए थे ये शानदार एंड्राइड गेम, बैन के कारण कर देंगे हैरान
ऑनलाइन और मोबाइल या पीसी गेम्स की दुनिया में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गेम मौजूद हैं। मार-धाड़ से लेकर सामाजिक संदेश देते हुए गेम भी बाजार में मौजूद हैं। कई गेम बेहद मनोरंजक और टाइम पास होते हैं तो कई डरावने। वही कई गेम इतने भयावह या आपत्तिजनक होते हैं जो यूज़र्स के लिए गलत साबित होते हैं। आज हम आपको तीन ऐसे गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें किन्ही ना किन्ही कारणों से बैन कर दिया गया हैं। अभी PUBG गेम का काफी अधिक बोलबाला है और बड़ी संख्या में बच्चे, बड़े आदि इस गेम को खेलने में दिन के ढेरों घंटे बिताते हैं।
हाल ही में PUBG गेम के कारण एक बच्चे की मौत हो गई है। दरअसल इस बच्चे की मौत लगातार PUBG खेलने पर हार्टबीट कम होने से हुई जिसके बाद परिवार वाले गेम को बैन करने की गुहार कर रहे हैं।
आज हम आपको ऐसे ही गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे किसी न किसी रीजन के कारण बैन किया जा चूका है।
एथनिक क्लींजिंग: इस गेम को ' रंग भेद' की समस्या को लेकर बैन कर दिया गया हैं। गेम को रेजिस्टेंस रिकॉर्ड्स द्वारा बनाया गया हैं। गेम के अंदर गोर लोग, काले लोगों को मारते थे। इस भेदभाव वाले खेल को लेकर काफी विवाद हुआ जिसके रिलीज़ के कुछ दिन बाद ही इसे बैन कर दिया गया।
मुस्लिम मैसाक्रे: इस गेम को बैन करने के पीछे वजह थी 'डिस्ट्रक्टिव मैसेज', दरअसल इस गेम में लीड हीरो मुस्लिम्स को मारता था। यह गेम लोगों तक पहुँचता इससे पहले ही इसे बैन करवा दिया गया।
लेफ्ट 4 डेड 2: इस गेम में इतने ज्यादा खतरनाक एक्शन थे कि, बच्चों से लेकर बूढ़ो तक हर कोई आसानी से डर जाता था। एक्शन और डर ही इस गेम को बैन करने की सबसे बड़ी वजह थी। गेम में बेहद भयानक ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल किया गया था।