पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश ये तीन ऐसे देश हैं जिनका आपस में कुछ ना कुछ चलता रहता हैं। एक तरफ भारत के लोगों में पाकिस्तान के नाम से गुस्सा भर जाता हैं तो वही बांग्लादेश भी पाकिस्तान से नफरत करता हैं। बांग्लादेश का पाकिस्तान से नफरत करने का बड़ा कारण हैं दोनों देशों के बीच हुई 1971 की जंग। इस जंग में बांग्लादेश, पाकिस्तान से अलग हुआ था। इस जंग पर आधारित एक वीडियो गेम भी ऑनलाइन बाजार में उपलब्ध हैं।

बांग्लादेश सरकार द्वारा फंड किये गए इस गेम 'Heroes of 71: Retaliation' में बांग्लादेशी हर तरह से पाकिस्तानियों को मार रहे हैं। यह एक एंड्राइड गेम हैं जिसे '1971 बांग्लादेश लिब्रेशन जंग' थीम पर तैयार किया गया हैं। इस गेम को पोर्टब्लिस नाम की कंपनी ने बनाया हैं। इस गेम में 1971 की जंग की तरह ही सैनिकों की वर्दी और जंग की जगह दी गई हैं। असली जंग के जैसे ही इस गेम में खून खराबा बताया गया हैं।

इस गेम में प्लेयर को नीले आसमान के नीचे पाकिस्तानी दुश्मन को मारना होता हैं। इस गेम में मुख्य किरदार बांग्लादेशी होता हैं। इसके अलावा गेम में महिला किरदार भी हैं, जो पाकिस्तानियों से महिलाओं को छुड़वाने का काम करती हैं। बांग्लादेशियों के लिए ये गेम बेहद शानदार होगा।

Related News