ये हैं सब से कठिन एंड्राइड गेम्स, यदि आपने कर लिए क्लियर तो आप हैं एक असली गेमर
गेमर्स अपने आपको कॉम्पलेक्सिटी के अलग अलग लेवल्स में डाल कर अपनी गेमिंग स्किल्स को परखने से नहीं रुकते हैं। कई ऐसे गेम्स भी उपलब्ध हैं जो कि ऐसे ही गेमर्स को ध्यान में रख कर डिजाइन किए जाते हैं। ये गेम्स कादि हार्ड होते हैं। आज हम आपको उन्ही एंड्राइड गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि काफी कठिन है। आइये जानते हैं इन गेम्स के बारे में।
Plague Inc. - Ndemic Creations
यह गेम काफी हार्ड है और यदि आप अलग अलग तरह के गेम्स खेलना पसंद करते हैं तो आपको यह गेम जरूर खेलना चाहिए। इसमें आपको ट्रांसपोर्ट, पॉलिटिक्स और रिसर्च के रीयलिस्टिक मॉडल्स देखने को मिलेंगे जो कि आपके दिमाग को दौड़ाने के लिए आपको जोर डालते रहेंगे।
Swing Copters - Gears Studio
यह भी एक दिलचस्प गेम है। इसमें आपको एक क्रीचर को एक प्रोपेलर की मदद से उड़ाना होगा। सुनने में यह काफी सरल लगता है लेकिन आपको खेलने में पता चलेगा कि इस हेम का लेवल क्या है।
Don't touch the spikes - Ketchapp
इसमें आपको एक बर्ड को एक बॉक्स के चारों ओर बाउंस करना होगा जहाँ कि स्पाइक्स दिखाई देते हैं।
Dumb ways to die - Metro Trains
यह एक खास गेम है जो कई अजीब तरह के चैलेंज से भरा हुआ है। इन चैलेंज को देख कर आप कनफ्यूज हो जाएंगे। इस गेम को खेल कर आप इस बात का अंदाजा लगा पाएंगे कि यह कितना हार्ड है।
Syobon Action Online (Cat Mario) - Sniper Sword
इसमें एक कैट को मारियो से रिप्लेस कर दिया गया है। यह गेम भी टफ है।
Daddy Long Legs - Set Snail
इसमें आपको एक स्टिक फिगर को वॉक करवाना होगा। इसके लॉन्ग लेग्स होते हैं जिसकी मदद से आपको उसे बैलेंस करना होगा।