ये हैं सबसे बेस्ट ईयरफोन, इन्हें लकड़ी से तैयार किया गया हैं
हमारे टेक चैनल पर आपका स्वागत हैं। टेक दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों के साथ टेक्नोलॉजी की बेहतरीन ख़बरों को पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो जरूर करें।
इसी साल मई महीने में बोल्ट ऑडियो कंपनी ने अपने वायर्ड ईयर फोन्स लॉन्च किये थे। ये बेहद ख़ास वायर्ड हैडफोन हैं जिन्हें लकड़ी से तैयार किया गया हैं। इन ईयरफोन्स की कीमत 599 रूपये रखी गई हैं। कंपनी ने इन्हे "Basswoods" नाम दिया हैं। इन हैडफोन्स को 'जबोंग डॉट कॉम' से ऑनलाइन खरीदा जा सकता हैं। यदि आप ई कॉमर्स साइट पर जाकर इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो वर्तमान में इसकी प्राइस 500 रूपये शो हो रही हैं।
यह एचडी इन ईयर फोन्स हैं। इन ईयर फोन्स को रेड ओक लकड़ी से बनाया गया हैं। लकड़ी के बड की दोनों तरफ एल्यूमिनियम मिश्र धातु (Aluminium alloy) के दो कैप मौजूद हैं, जिनसे लकड़ी को कवर दिए गए हैं। रेड ओक लकड़ी के इन ईयर फोन्स को ऑर्गेनिक ऑडियो टेक्सचर दिया गया हैं। इन ईयर फोन्स का इस्तेमाल करना यूज़र्स के लिए बेहद शानदार अनुभव होगा।
बेसवुड इयर ईयर फोन्स कानों के लिए काफी कम्फर्ट हैं। इनका डिज़ाइन इतना शानदार हैं कि, आपके कानों के लिए इन ईयर फोन्स का इस्तेमाल बेहद आरामदायक साबित होगा। ये ईयरफोन डीप बेस 3डी एकोस्टिक ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं।
8-25000Hz फ्रेक्वेंसी रेंज और सेंसिविटी रेटिंग 122±3dB के साथ आने वाले 9.2mm Neodymium एचडी एकोस्टिक ड्राइवर्स के साथ तैयार। एंड्रॉइड, रिम, विंडोज और आईओएस सपोर्ट- बेसवुड ईयरफोन। नॉजय कैंसिलेशन फीचर। ड्रॉइड, रिम, विंडोज और आईओएस सपोर्ट। रेड कलर वेरिएंट।
हमारे टेक चैनल पर आपका स्वागत हैं। टेक दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों के साथ टेक्नोलॉजी की बेहतरीन ख़बरों को पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो जरूर करें।