ये हैं दुनिया की 3 सबसे महंगी घड़ियां, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे
आपने कई महंगे महंगे ब्रांड्स की घड़ियाँ देखी होगी या उनके बारे में सुना होगा। लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी 3 घड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत करोड़ों में हैं। तो आइए जानते हैं इन घड़ियों के बारे में।
Patek Philippe Henry Graves Supercomplication: ये घड़ी दुनिया की सबसे महंगी घड़ी मानी जाती है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो ये 68 करोड़ रुपये है।
व्हाट्सअप के वो फंक्शन जिनके बारे में अच्छे-अच्छों को भी नहीं पता, जानिए
The Hublot: The Hublot दिखने में बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक है। इस वॉच की कीमत करीब 31 करोड़ रुपये है। इस वॉच में करीब 1200 डायमंड्स लगे हुए हैं।
Flipkart पर भरी डिस्काउंट में मिल रहा है Redmi का ये स्मार्टफोन, जानें कीमत
Richard Mille Caliber RM 019 Celtic Knot Tourbillon: ये वॉच भी बेहद शानदार है और इसकी कीमत 2 करोड़ 90 लाख रुपये है।