बदलते वक्त के साथ स्मार्टफोन की दुनिया में भी बहुत सारे बदलाव प्रतिदिन देखने को मिल रहे हैं,आए दिन मार्किट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है, लेकिन आज हम आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं और कभी हैंग नहीं करते हैं। अगर आपको ऐसा फ़ोन चाहिए जो कभी हैंग न होता हो तो ये 5 स्मार्टफोन सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो ठहरिए, क्योकि सैमसंग का यह फोन तोड़ रहा है सारे रिकॉर्ड

आईफोन 10 एक्स मैक्स: आईफोन 10 एक्स मैक्स में 6.5 इंच (1242x2688 पिक्सल) ओलेड सुपर रेटिना एचडीआर स्क्रीन है। . कैमरे में डेप्थ कंट्रोल के साथ पोर्ट्रेट बोकेह मोड, स्मार्ट एचडीआर और 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 7 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस10: सैमसंग गैलेक्सी एस10 में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा। इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

रिकॉर्ड तोड़ बिक रहा Realme का ये फोन, कीमत मात्र 10,000 रुपए

हुआवेई पी30 प्रो: हुआवेई पी30 प्रो 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.47-इंच की ओएलईडी फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की डिसप्ले के अंदर ही इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

हॉनर 20 प्रो: हॉनर 20 प्रो में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है, जो कि पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ फिट किया गया है।

55 इंच का 4K टीवी मिल रहा है मात्र ₹5,555 में, जल्दी करें सुनहरा मौका हाथ से ना निकल जाए

रेड्मी नोट 7 प्रो: रेड्मी नोट 7 प्रो में Qualcomm Snapdragon 675 प्रॉसेसर दिया गया है, जो ऑक्टाकोर है. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का सेंसर है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है।

Related News