लोकप्रिय 'सुपर मारियो' गेम अपने बचपन में आप सभी ने खेला होगा। इसे 'निंटेंडो' नाम की कंपनी ने बनाया था। अपने फ्री टाइम में आप इस खेल को खेलना पसंद करते होंगे। सबसे पहले जो मारियो आया था वो हमारे लिए बेस्ट हैं। हालांकि उसके बाद इस गेम के लिए कई वर्जन आ गए हैं, जिनमें आपका फेवरेट मारियो और अधिक शक्तिशाली हो गया हैं। हमारी नजर में कुछ ऐसे गेम्स हैं जिन्हें एक बार फिर देखकर अपने बचपन में खो जाएंगे। जानते हैं।

स्काईरोड

महंगी गाड़ियों का शौक रखने वाले व्यक्तियों के लिए गेम शानदार हैं। एक गैलेक्सी और कई कारें. ऑक्सीजन लेवल, फ्यूल का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना हैं।

पैकमैन

पैकमैन गेम 80 के दशक का है और इस गेम का क्रेज आज भी लोगों को याद होगा। यदि आपने अभी तक इस गेम को नहीं खेला हैं तो जरूर खेलें।

अलादीन

यह शानदार कार्टून कैरेक्टर हैं जो बच्चों को पसंद आता हैं। इस पर गेम बनाया गया जो विश्व भर में काफी सफल हुआ। इस गेम बनाकर निंटेंडो कंपनी ने बच्चों के मनोरंजन का एक नया ही आयाम गढ़ दिया था।

एड्वेंचर आइलैंड

इस गेम में राजकुमारी को बचाना होता हैं। इस गेम में मारियो ना सही, लेकिन मारियो के छोटे भाई जैसा दिखने वाला कैरेक्टर जरूर था।

टेकेन

एक्शन गेम्स के शौकीनों के लिए ये गेम भी कुछ कम नहीं था। इसके सीक्वेल भी बनाए गए और भारतीय मार्केट में वो भी काफी लोकप्रिय रहे।

Related News