इस साल लॉन्च हुए ये 4 सबसे बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन, जानिये क्यों बने पहली पसंद
टेक जगत से जुड़ी हैं हर खबर ... नया स्मार्टफोन हुआ हो लॉन्च या फिर बेहतरीन डेटा प्लान्स ... सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करिये।
टेक बाजर में एंड्राइड स्मार्टफोन की भरमार हैं। आजकल एंड्राइड स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। हर वर्ष कंपनियां अपने सबसे बेहतर अँड्रॉईस स्मार्टफोन बाजार में पेश करती हैं। इसी कड़ी में हम आपको बता रहे हैं साल 2018 के सबसे बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन के बारे में ...
ओप्पो रियलमी 1: इस स्मार्टफोन के दो वेरियंट बाजर में उपलब्ध हैं, जिसमें 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। फेस अनलॉक फीचर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 3410 एमएच की बैटरी दी गयी हैं।
रेडमी वाई 2: टेक बाजार में ये स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं। इस फोन में 12+5 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 3080 एमएच की बैटरी शामिल हैं।
ओप्पो एफ 7: 6.23 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,400 एमएएच की बैटरी को शामिल किया गया हैं।
मोटो जी6: इस फोन के दो वेरियंट टेक बाजार में उपलब्ध हैं, जिसमें 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वैरियंट शामिल हैं। स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने के लिए इस फोन के दोनों वेरियंट में 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया हैं।
दोस्तों अगर आपको हमारी लेटेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन की ये खबर पसंद आयी तो लाइक करें, कमेंट करें, शेयर करें और चैनल को फोलो करें।