फ़ोन तो बहुत है लेकिन 15 हजार की रेंज में रियलमी, रेडमी के वो स्मार्टफोन्स हैं, जिन्हें काफी अच्छे फीचर्स के साथ 15 हज़ार की कीमत में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि 15 हज़ार से कम सेगमेंट में होने के बावजूद इन फोन के फीचर्स के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है,आइए जानते हैं फोन के बारे में....

Realme Narzo 20 Pro
इस लिस्ट में सबसे अच्छा फोन Narzo 20 Pro है जो की रियलमी ब्रैंड का फोन है. खास बात ये है कि ये 65W के फ़ास्ट चार्जिंग, भरोसेमंद क्वाड कैमरा, शानदार डिस्प्ले के साथ आता है. एक बार तो यकीन करना मुश्किल हो जाता है की ये एक बजट फ़ोन है. मीडियटेक Helio G95 प्रोसेसर के साथ दमदार cpu के बदौलत ये फोन 15,000 सेगमेंट में सबसे टॉप पर है. Realme Narzo20 Pro 13,999 रुपये में (6GB, 64 GB) फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.


Redmi 9 Prime
रेडमी का 9 प्राइम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी दी गई है, जिससे ये इस सेगमेंट की दूसरी पसंद बन जाती है. रोजाना का काम जैसे सोशल मीडिया ब्राउज़ करना या फिल्म देखने के लिए भी ये मोबाइल बहुत अच्छा है. Redmi 9 Prime 9,499 रुपये (4GB, 64 GB) अमेज़न पर उपलब्ध है.

Redmi Note 9
रेडमी नोट 9, शियोमी के मशहूर नोट सीरीज़ का फोन है और अपने ही 2 अलग मॉडस Pro और Pro Max से थोड़ा सा कम तकनीक के साथ आता है, लेकिन 15000 सेगमेंट के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसका ग्राफ़िक्स काफी अच्छा है. इसकी बैटरी 5000mAh की है जो आराम से पुरे दिन चलने के लिए काफी है. Redmi Note 9 12,999 रुपये ( (4 GB, 64 GB) अमेज़न पर उपलब्ध है.

Related News