Jio को टक्कर देने के लिए Holi पर BSNL दे रहा है छप्पर फाड़ डेटा प्लान, 90 दिनों तक सब फ्री
जैसा की आप सभी जानते है बहुत जल्द होली फेस्टिवल आने वाला है और ऐसे में बीएसएनल जियो को टक्कर देने के लिए 90 दिनों तक रोज 5 जीबी डाटा दे रहा है जो ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है, BSNL के नए 551 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों के लिए रोज 5GB डेली डेटा दिया जाएगा, यानी कंपनी ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 450GB 2G/3G डेटा देगी।
इस प्लान के जरिए ग्राहकों को प्रति GB महज 1.24 रुपये का भुगतान करना होगा, टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान में यूजर्स को वॉयस कॉलिंग या SMS के फायदे नहीं मिलेंगे। क्योंकि ये डेटा ओनली प्लान है।
BSNL के इस नए डेटा ओनली प्रीपेड प्लान का अगर आप लाभ उठाना चाहते है तो आप आज से ही इस प्लान का लाभ उठाए। BSNL के नए 551 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों के लिए जल्दी रिचार्ज कराये और इन प्लान का लाभ उठाएं।