लॉन्च होने से पहले भारत में धूम मचा रहा है Vivo के ये 2 स्मार्टफोन्स, 1 जून से होगी सेल
स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo के आगामी स्मार्टफोन X50 और X50 Pro जल्द लॉन्च कर रहे हैं। यह भारत समेत ग्लोबल मार्केट में भी जल्द उतारे जा सकते हैं।चाइनीज़ साइट Weibo पर Vivo X50 और X50 Pro का रेंडर शेयर किया गया है। रेंडर में इन अपकमिंग स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन और कैमरा का खुलासा किया गया है। जारी हुई डिटेल्स के अनुसार, Vivo X50 स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
यह डिवाइस पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगी। कंपनी का कहना है कि इसमें एकदम शानदार कैमरा सेटअप दिया जाएगा। अगर आप इन दिनों फ़ोन खरीदने का मूड बना रहे है तो आप ये फ़ोन खरीद सकते है।
कैमरे की बात करें तो Vivo X50 और X50 Pro में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। कुछ समय पहले कंपनी ने बताया था कि अपकमिंग Vivo X50 सीरीज में माइक्रो गिम्ब्ल कैमरा सिस्टम दिया जाएगा। दोनों ही अपकमिंग स्मार्टफोन्स के कैमरा डिजाइन में बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इन स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।