मार्केट में मची खलबली क्योकि Oppo ने लॉन्च किया अपनी बजट वाली ये धांसू स्मार्टफोन
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम Oppo A31 है, अगर आप बजट में अच्छा फ़ोन लेने की सोच रहे है तो 4GB + 64GB मॉडल के लिए आपको 11,490 रुपए खर्च करने होंगे जबकि 6GB+128GB मॉडल के लिए 13,990 रुपए की कीमत तय की गयी है।
इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले 720×1600 पिक्सेल, 83% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। ऊपर की तरफ वाटर-ड्राप नौच मिलता है जिसमे 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ देखे तो 12MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया है।
पॉवर के लिए 4,230mAh की बड़ी बैटरी और 3.5mm ऑडियो जैक दिए है। फोन में बैक-पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। सॉफ्टवेयर पर तौर पर एंड्राइड 9 आधारित Color OS 6.1 दिया गया है।