2 KG वजनी था दुनिया का पहला मोबाइल, जानिये अन्य फीचर्स
टेक्नोलॉजी डेस्क। वर्तमान में दुनिया में ज्यादातर लोग मोबाइल फोन का उपयोग करने लगे हैं। आज दुनिया में बेहद हल्के मोबाइल फोन आ चुके हैं जिनका वजन मात्र कुछ ग्राम ही होता है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का पहला मोबाइल फोन करीब 2 किलो वजनी था। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की दुनिया का पहला मोबाइल फोन में मोटरोला कंपनी ने लांच किया था जो 2 किलोग्राम का था, हालांकि तब ये सिर्फ़ मोबाइल का प्रोटो टाइप ही था। बता दे कि इस मोबाइल को Martin Cooper ने बनाया था, जिसव साल 1983 में पहली बार इसे DynaTac 8000x के नाम से दुनिया के सामने पेश किया था। बता दे कि यह फ़ोन AMPS नेटवर्क पर काम करता था, जिसमे Lithium-Ion बैटरी लगाई गई थी।