भारतीय टेक बाजार में आये दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक और शानदार स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने वाला हैं। इसी महीने 10 तारीख को मोटो ब्रांड का नया स्मार्टफोन 'मोटो जी6 प्लस' भारत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले मोटो जी सीरीज के दो स्मार्टफोन मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले भारत में पहले ही लॉन्च किये जा चुके हैं। इसके बाद अब इस सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन मोटो जी6 प्लस भारत में दस्तक देगा।

आने वाला नया मोटो जी6 प्लस स्मार्टफोन ज़्यादा बड़े डिस्प्ले, तेज़ प्रोसेसर और ज़्यादा रैम के साथ आता है। मोटोरोला कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किये जाने को लेकर आधिकारिक रूप से जानकारी उपलब्ध करा दी हैं। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक जिफ साझा किया हैं, जिसमें लिखा हैं, 'The new #motog6plus is set to arrive on 10th September and is built to give you more with every feature!

ट्विटर पर जारी की गई इस जिफ में मोटो जी6 प्लस के स्पेसिफिकेशन और कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी हैं। जिसमें बताया गया हैं कि, नया मोटो स्मार्टफोन स्मार्ट डुअल रियर कैमरे वाले सेटअप के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए लाइट फोटोग्राफी और 6 जीबी रैम दी गई हैं। वही फोन में गूगल लेंस, स्पॉट कलर, पोर्ट्रेट मोड, सेलेक्टिव ब्लैक एंड व्हाइट, लैंडमार्क रिकग्निशन, फेस अनलॉक फीचर आदि शामिल किये गए हैं।

भारतीय बाजार में मोटो जी 6 प्लस की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। फोन में 18:9 मैक्स विज़न डिस्प्ले और टर्बोपावर चार्जिंग दिए जाने की भी जानकारी ट्विटर पोस्ट से प्राप्त हुई हैं। इस नए ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। बता दे इस फोन के फ्रंट कैमरे में सेल्फी फ्लैश भी मौजूद हैं।

दोस्तों हर दिन अपडेट आने वाली लेटेस्ट और कुछ रोचक टेक ख़बरों के लिए हमारे टेक चैनल को फॉलो जरूर करें।

Related News