शानदार कलर में आया इस स्मार्टफोन का नया वेरियंट, रैम और स्टोरेज में भी हुआ बड़ा बदलाव
हुवावे नोवा 3आई स्मार्टफोन के एक नए वेरियंट को चीन में लॉन्च कर दिया गया हैं। हुवावे नोवा 3आई स्मार्टफोन के नए वेरियंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया हैं। बता दे यह इस स्मार्टफोन का तीसरा वेरियंट हैं। इससे पहले कंपनी 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वैरियंट पहले ही ला चुकी हैं। भारत में इस फोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट ही उपलब्ध हैं।
हुवावे के आधिकारिक वीबो अकाउंट पर एक पोस्ट की गयी हैं, जिसमें हुवावे नोवा 3आई स्मार्टफोन के नए वेरियंट की कीमत का खुलासा किया गया हैं। इस पोस्ट के मुताबिक नए 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की चीनी बाजार में कीमत 2,399 चीनी युआन (करीब 25,500 रुपये) होगी। कंपनी ने इस फोन का नया कलर वेरियंट भी उपलब्ध कराया हैं. जिसमें अकासिया रेड शामिल हैं। इससे पहले ब्लैक, पर्पल और व्हाइट कलर वेरिएंट लाये जा चुके हैं।
हुवावे नोवा 3आई स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम स्मार्टफोन। आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर संचालित। 6.3 इंच का फुल-एचडी+ एलटीपीएस पैनल। 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 409 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी। ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर। 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट।
16+2 मेगापिक्सल वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप। फ्रंट पैनल 24+2 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप। कनेक्टिविटी फीचर: 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0, ग्लोनास और जीपीएस। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर। 3340 एमएएच की बैटरी। वज़न 169 ग्राम।