अब यूजर्स SNAPCHAT में खेलेंगे लाइव SNAP GAMES गेम, जानिए फीचर
इन दिनों सोशल नेटवर्किग की कई कंपनियों ने अपने नए एप के साथ कई फीचर लॉन्च किये है उन्ही में से एक कंपनी Snapchat ने भी Snap Games सर्विस को सोशल साइट पर लॉन्च कर दिया है. जी इसमें यूजर रीयल टाइम में गेम खेल सकते हैं. Snapchat ने अपने पार्टनर समिट मे Snap Games के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जल्द ही कई गेम के सीरीज को रिलीज किया जाएगा. Bitmoji Party इन गेमो मे से एक होने वाली है अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर Snapchat ने Bitmoji Party का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'यू आर इन्वाइटेड टू बिटमोजी पार्टी', You’re invited to Bitmoji Party #SnapPartnerSummit यही नहीं साथ ही कैप्शन मे एक वीडियो शेयर किया है,
ऐसे में अब चैट एक्सेस कर Snapchat यूजर्स वीडियो गेम को खेल सकते है. एक रॉकेट बटन ऑप्शन यूजर्स को इस ऐप मे दिया गया है. जो यूजर्स को जानकारी देगा गेम को लॉन्च करने के लिए टैप प्रेस करना पड़ता है. जिसे आप अपने फ्रेंड्स के साथ खेल सकते है. यही नहीं आप वॉयस मैसेज या फ्रेंड्स को टेक्स्ट के जरिए Snapchat गेम खेलने के लिए अपने दोस्त को इनवाइट कर सकते है.
Bitmoji Party को Snapchat ने अपने डेवलपर्स से ही लॉच किया है हालांकि कुछ डेवलपर्स से कंपनी ने साझेदारी की है बता दे कि Snapchat मैसेंजर ने लॉन्च होने के बाद से ही यूजर के बीच मे लोकप्रियता हासिल कर ली थी. es