हम कई बार एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार हमारा एटीएम कार्ड कहीं गुम हो जाता है या फिर गिर जाता है। ऐसे में सबसे पहले हमें यही लगता है कि हमें बैंक में जाकर कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे भी अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं। आइए जानते हैं इसका तरीका।

अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है और आप उसे घर बैठे ब्लॉक करवाना चाहते हैं इसके लिए नेट बैंकिंग ऑन होना जरूरी है। नेट बैंकिंग ऑन होने पर सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

इसके बाद अपने ATM service में जाकर block ATM Card का विकल्प चुनें। आपको वहां एटीएम कार्ड नजर आ जायेगा और अपना डेबिट कार्ड उनमे से चुनें।

इसके बाद आपसे एटीएम से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाएंगे आपको इनका सही जवाब देना है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को आपको यहाँ सब्मिट करना है।

एटीएम कार्ड के ब्लॉक होने के बाद आपको एक कंफर्मेशन भी मिलेगा। यदि आपकी नेट बैंकिंग ऑन नहीं है तो आप अपने बैंक को मेल भेज सकते हैं और अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।

Related News