Tech Tips: यहां से खरीद सकते है आप भी ये Smart watch, मिल रहे है ये फीचर्स
इंटरनेट डेस्क। स्मार्ट वॉच पहनने का आज के समय में बड़ा चलन हो गया है। छोट से लेकर बड़े तक हर कोई आज के समय में स्मार्ट वॉच पहनना पसंद करता है। ऐसे में आप भी स्मार्ट वॉच खरीदने का मन बना रहे है और खरीदना चाहते है तो अमेजन पर आपकों बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार अमेजन पर कई बड़े ब्रैंड्स की वॉच आपकों 2,000 रुपये के अंदर भी मिल रही है। फायर बोल्ट फोनिक्स स्मार्टवॉच पर 80 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां से आप 10000 रुपये की वॉच 1,999 रुपये में भी खरीद जा सकते है।
सबसे ज्यादा बिकने वाली बोट की वावे काल स्मार्ट वॉच में 1.69 इंच का चौकोर एचडी डिस्प्ले मिलता है, 150 से ज्यादा वॉच फेसेज वाली इस वॉच को 7,990 रुपये के बजाय 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।