इंटरनेट डेस्क। स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए कई प्रकार फीचर चलन में है। फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स आने के बाद भी लोगों ने इसका तोड़ निकाल लिया है। किसी ने फोटो दिखाकर तो किसी ने सोए हुए यूजर्स के फिंगर से फोन को अनलॉक कर लिए।

अब स्मार्टफोन में नया फीचर आने वाला है। जल्द ही आप सांस लेकर अपने फोन को अनलॉक करने का फीचर भी आने वाला है। इस फीचर के आने के बाद मरे हुए इंसान के फोन को अनलॉक नहीं किया जा सकेगा। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चेन्नई के महेश पंचाग्नुला और उनकी टीम की ओर से इस प्रकार का दावा किया गया है। एयर प्रेशर सेंसर के लिए जुटाए गए ब्रिदिंग डाटा के साथ इस प्रकार का प्रयोग किया गया है।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चेन्नई के महेश पंचाग्नुला और उनकी टीम के रिसर्च के मुताबिक उनका यह एआई मॉडल एक बार किसी की सांस के डाटा को एनालाइज कर लेता है। ये फीचर 97 प्रतिशत सटीकता के साथ यह वेरिफाई कर सकता है कि जिस व्यक्ति के सांस को उसने एनालाइज किया है वह उस व्यक्ति की है या नहीं।
PC: aajtak

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News