Tech Tips: अपनी भाषा में WhatsApp का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल, यहाँ क्लिक कर जानें
pc: amarujala
व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है। ये सबसे बड़ी इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है। भारत में ही इसके 55 करोड़ से अधिक यूजर है। व्हाट्सएप डिफाल्ट रूप से इंग्लिश में होता है लेकिन आप इसके अलावा 40 भाषाओं में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमे हिंदी, बंगाली, गुजराती आदि शामिल है।
एंड्रॉयड में अपनी भाषा में कैसे करें WhatsApp का इस्तेमाल?
फोन में WhatsApp एप ओपन करें।
इसके बाद राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें।
अब सेटिंग में जाएं और एप लैंग्वेज पर क्लिक करें।
यहाँ आप अपनी भाषा चुन सकते हैं।
pc: amarujala
iPhones में अपनी भाषा में WhatsApp कैसे इस्तेमाल करें?
अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं।
अब 'General' पर क्लिक करें और फिर 'Language & Region' पर क्लिक करें।
अब 'Add Languages' पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें।
इन दोनों तरीकों से आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस में अपनी भाषा में WhatsApp का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस सेटिंग को ऑन करने के बाद WhatsApp के सारे फीचर्स, टेक्स्ट और ऑप्शन आपके द्वारा चुनी गई भाषा में नजर आएंगे।