इंटरनेट डेस्क। चैटजीपीटी लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता जा रहा है। इसका आप कई प्रकार से उपयोग सकते हैं। यूजर्स के लिए अब अच्छी खबर आई है। खबर है कि अब ओपनएआई का चैटजीपीटी पांच अलग-अलग आवाज में आपको सवालों के जवाब देगा।

इस प्रकार की सुविधा पहले यूजर्स को नहीं दी गई थी। ओपनएआई ने इस नए फीचर का ऐलान कर जानकार दी कि नया फीचर वेब और मोबाइल दोनों वर्जन पर काम करेगा। इसके साथ ही ये आईओएस डिवाइस को भी सपोर्ट करेगा। एआई टूल से बोलकर अपने सवाल पूछने वाले लोगों के लिए ये एक बहुत ही उपयोगी फीचर है।

चैटजीपीटी के नए फीचर के माध्यम से किसी भी सवाल का जवाब 37 भाषाओं में पढक़र बताने की सुविधा मिलती है। इस नए फीचर का उपयोग जीटीपी 3.5 के साथ भी है यानी फ्री यूजर्स भी कर सकते हैं। यूसर्ज के लिए ये बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

PC: digitalfloats

Related News