Tech News: व्हाट्सएप पर अब आ रहा है यूपीआई पेमेंट के लिए शॉर्टकट ऑप्शन
इंटरनेट डेस्क। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को लेकर अब एक बड़ी खबर आई है। अब व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस को लेकर खबर आई है। खबर ये है कि अब व्हाट्सएप अपनी पेमेंट सर्विस को लेकर गंभीर हो रही है। आपको बता दें कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूपीआई पेमेंट कई साल पहले लॉन्च हुआ था, लेकिन अभी तक भारत में यह लोकप्रिय नहीं हुआ।
अब व्हाट्सएप की ओर से एक नए अपडेट की तैयारी हो रही है। इसक बाद यूपीआई पेमेंट के लिए एक शॉर्टकट यूजर्स को मिल सकेगा। इसमें क्यूआर कोड नजर आएगा। लोग अब सीधे क्यूआर कोड के आइकन पर क्लिक करके क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकेंगे।
खबरों के अनुसार, इस नए फीचर को Android के बीटा वर्जन 2.24.7.3 पर देख सकते हैं। इसके तहत बीटा यूजर्स को शॉर्टकट बटन से क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा। क्यूआर कोड का शॉर्टकट बटन बाईं ओर कैमरा आइकन के बगल में मिलेगा।
PC: trustedreviews