इंटरनेट डेस्क। दुनिया में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है। आपको बात दें कि व्हाट्सएप के कारण भी आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। इस संबंध में एंड्रॉयड व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी हुई है। मैलवेयर को लेकर ये चेतावनी जारी हुई है। जिनका नाम PixPirate है। इस संबंध में आईबी ट्रस्टीयर की ओर से अलर्ट जारी किया है।

आईबी ट्रस्टीयर के अनुसार, मैलवेयर खुद को फोन में छिपाकर स्क्रीन पर होने वाली प्रत्येक हरकत को रिकॉर्ड कर सकता है। आपको बात दें कि मैलवेयर स्क्रीन के प्रत्येक स्वाइप को रिकॉर्ड करने के साथ ही कीबोर्ड पर टाइप होने वाले प्रत्येक वर्ड को भी रिकॉर्ड कर सकता है। PixPirate की सहातया से हैकर्स किसी भी निजी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें कि मैलवेयर बैंक से मिलनी वाली जानकारी को पढ़ता है और उसके बाद मैसेज को डिलीट भी कर देता है। इससे खाता धारक को ट्रांजेक्शन की जानकारी ही नहीं मिल पाती है।

PC: digitaltrends

Related News