Tech: पुराना फोन बेच रहे हैं तो ना करें ये गलतियां, वरना बाद में होगा पछतावा
pc: amarujala
हम अक्सर नया अपडेटेड फोन लेने के लिए अपने फ़ोन को रीसेल करते हैं। आज के समय में पुराने फोन को बेचना भी काफी आसान है। .लेकिन अगर आप अपना फोन बेच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। वरना आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं और यहां तक कि आप फ्रॉड के शिकार भी हो सकते हैं।
WhatsApp बैकअप
पुराने फोन को बेचने से पहले व्हाट्सएप का बैकअप जरूर लें, क्योकिं यहाँ आपकी चैट और जरूरी डेटा होता है। बैकअप लेने से जब आप नए फोन में व्हाट्सएप को इंस्टॉल करेंगे तो आपको पुरानी चैट मिल जाएगी।
pc: amarujala
सिम कार्ड और ईसिम
फोन बेचने से पहले अपना सिम कार्ड निकाल ले और अगर आप ईसिम का इस्तेमाल करते हैं तो ईसिम की प्रोफाइल जरूर डिलीट करें।
बैकअप
आपको फोन का बैकअप लेना भी बेहद जरूरी है। बैकअप के लिए गूगल फोटोज, Microsoft OneDrive,गूगल ड्राइव, DropBox या किसी दूसरे क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप एक्सटर्नल ड्राइव में भी बैकअप ले सकते हैं।
pc: HerZindagi
यूपीआई एप्स को डिलीट करें
फोन को बेचने से पहले यूपीआई और पेमेंट एप्स को डिलीट करें और उसके डाटा को भी डिलीट करें।
लॉगआउट के बाद डिवाइस को रिसेट करें
फोन बेचने से पहले उसमें मौजूद सभी तरह के अकाउंट को लॉगआउट करें। इसके बाद ही फैक्ट्री रिसेट करें। गूगल से लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स आदि अकाउंट को लॉगआउट करें।