1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा मोबाइल पर बात और इंटरनेट इस्तेमाल करना, मोबाइल कंपनियां बढ़ाने वाली है पैक की कीमतें
अगर आप फोन पर कॉल आदि करने और डेटा यूज करने में काफी अधिक समय बिताते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल कॉलिंग और डेटा अब 1 अप्रैल से महंगा होने वाला है। दूरसंचार कंपनियां इस साल 1 अप्रैल से दरों में वृद्धि करने की तैयारी में हैं। रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
कोरोना संकट में हालाकिं दूरसंचार कंपनियों के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) में सुधार हुआ है। हालांकि, कंपनियों के बढ़ते खर्च को देखते हुए यह बहुत नहीं है।इसलिए कंपनियां अब कीमतें बढ़ाने की तैयारी में है।
कुल एजीआर का बकाया 1.69 लाख करोड़ रुपये है। अब तक सिर्फ 15 टेलीकॉम कंपनियों ने सिर्फ 30,254 करोड़ रुपये ही चुकाए हैं। एयरटेल पर करीब 25,976 करोड़ रुपये, वोडाफोन आइडिया पर 50399 करोड़ रुपये और टाटा टेलीसर्विसेज पर करीब 16,798 करोड़ रुपये का बकाया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी स्थिति में कंपनियां इनका बोझ ग्राहकों पर डाल सकती हैं। वहीं अब 1 अप्रैल से आपको अपने डेटा और कॉलिंग पैक के लिए और भी अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं।