8 अप्रैल से Honor Gala Festival चीनी स्मार्टफोन की सेल का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कई लेटेस्ट स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और वियरेबल्स इस सेल के जरिये उपभोक्ता डिस्काउंट ऑफर पर खरीद सकेंगे जी है 12 अप्रैल Honor Gala Festival सेल की अतिंम तारिख है. इसे पहले आप भी इस सेल का फायदा उठा सकते है 5 दिनों तक चलने वाली इस सेल में आपको कई स्मार्टफोन सस्ते दामों पर मिलेंगे यही नहीं कई डिवाइस पर 50 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जायेगा.

खबरों की माने तो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर इस Honor Gala Festival सेल का आयोजन आज से ही किया जा रहा है इनके अलावा प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह सेल आयोजित हो रहे है अब. आप कम कीमत पर इस सेल के जरिये हॉनर 9N, Honor 9 Lite, Honor 9i, Honor 7S, Honor 7A, Honor 10 Lite और Honor 10 जैसे बजट और मिड स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते है



डिस्काउंट की बात करें तो कम्पनी ने Honor 9 Lite को 9,499 में, Honor 9N को Rs 9,499 में, Honor 7S को 5,499 में, Honor 9i को 10,999 में, Honor 7A को 6,999 में, Honor 10 Lite को 11,999 में और Honor 10 को 24,999 की कीमत मे इस सेल के जरिये बेचा जा रहा है.

Related News