एयरटेल,अमेजॉन,फ्लिपकार्ट सहित देशभर के ऑफलाइन स्टोर पर भी बिकेगा ये ख़ास स्मार्टफोन
इंटरनेट डेस्क। हमारे टेक चैनल पर आपका स्वागत हैं। टेक दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों के साथ टेक्नोलॉजी की बेहतरीन ख़बरों को पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो जरूर करें।
22 अगस्त को 'सैमसंग गैलेक्सी नोट9' स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जा सकता हैं। 21 अगस्त तक इस स्मार्टफोन के लिए भारत में प्री बुकिंग जारी हैं। इस स्मार्टफोन को एयरटेल ऑनलाइन स्टोर, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और देशभर के ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। नए सैमसंग स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये और 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये रखी गई हैं।
सैमसंग गैलेक्सी नोट9 स्पेसिफिकेशन
ड्यूल सिम स्मार्टफोन। 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी 2.0 डिस्प्ले। 18.5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो और रिजॉल्यूशन 1440 x 2960 पिक्सल। वजन 200 ग्राम। 2.7 GHz + 1.7 GHz एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप- 12+12 मेगापिक्सल सेंसर। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा। 4000 एमएएच बैटरी-3300 एमएएच से ज्यादा पावर बैकअप। एस पेन ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ।
एस पेन: एस पेन को रीमोट कंट्रोल के तौर पर भी किया जा सकेगा इस्तेमाल। एस पेन की मदद से आसानी से होगी तस्वीर क्लिक। एक बार बटन दबाने पर कैमरा होगा एक्टिव। बटन को दो बार दबाने पर फ्रंट और रियर कैमरे के बीच आसानी से किया जा सकेगा स्विच। एस पेन ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ। एस पेन को 40 सेकेंड चार्ज करने पर 30 मिनट तक किया जा सकेगा इस्तेमाल। स्मार्टफोन में लगाने पर खुद ही होगा चार्ज।
सैमसंग गैलेक्सी नोट9 के कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल बैंड वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इस फोन में एकेजी हर्मन स्पीकर्स दिए गए। हैं।
पाठकों अगर आपको हमारे चैनल की ये जानकारी पसंद आई तो स्टोरी को अपने मित्रों के साथ शेयर करे और अपनी राय कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करें।