इन 4 स्मार्ट तरीकों से 50% तक बचा सकते हैं स्मार्टफोन की बैटरी
आज के समय में सभी के पास स्मार्टफोन होते हैं। लेकिन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के थोड़ी देर बाद उनकी बैटरी खत्म हो जाती है और स्मार्टफोन चार्ज करने के बाद भी पूरे दिन चल नहीं पाते है। इसलिए आज हम आपको ऐसे स्मार्ट तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे ध्यान में रख कर आप स्मार्टफोन की बैटरी को 50 प्रतिशत तक बचा सकते हैं।
एयरप्लेन मोड के बारे में तो हम सभी जानते हैं यदि आप जरुरी काम के समय में अपने फोन को एयरप्लेन मोड में रखते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कई घंटों अधिक कर सकते हैं। बता दें कि एरोप्लेन मोड में सिर्फ 5 फीसदी बैटरी खपत होती है।
अगर आपके पास वाई-फाई का विकल्प है तो आप मोबाइल से नेट चलाने के बजाय वाईफाई से नेट चलाएं। क्योकिं वाईफाई की तुलना में मोबाइल से नेट चलाने से फोन की बैटरी अधिक खत्म होती है। एक रिपोर्ट के अनुसार 4जी की तुलना में वाई-फाई के इस्तेमाल पर 40 फीसदी बैटरी कम खर्च होती है।
फोन को हमेशा धूप से बचा कर रखें। फोन जितना गर्म होगा उसकी बैटरी उतनी ही जल्दी खत्म होगी।
आमतौर पर फेसबुक, ट्विटर और गूगल क्रोम में ऑटो प्ले वीडियो का ऑप्शन आता है। ऐसे में बिना चलाए ही वीडियो प्ले होने लगते हैं। आपको इस फीचर को भी हमेशा बंद ही रखना चाहिए।