आज हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 10,000 रुपए की कीमत में आते हैं और सबसे बेस्ट हैं। इस बजट में कोई भी स्मार्टफोन खरीद सकता है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही 4 स्मार्टफोन्स के बारे में जो कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं।

शाओमी रेडमी नोट 7


स्मार्टफोन 6.3 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन की रैम 3GB और इंटरनल स्टोरेज 64GB है। यह रियर ड्यूल कैमरा के साथ आता है। जिनमे 12 मेगापिक्सल तथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच है। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹9999 है।

Realme 3


डिवाइस 6.30 इंच (1080x2340) डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी रैम 3जीबी और स्टोरेज 64 जीबी है। फोन में आपको 12मेगापिक्सल +2मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा और इसका फ्रंट कैमरा 13मेगापिक्सल है। फोन की बैटरी 4230एमएएच है। जहाँ तक इसकी कीमत की बात करें तो फोन की शुरूआती कीमत 8999 रूपए है।

Samsung Galaxy M10


स्मार्टफोन6.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी रैम 3 जीबी और स्टोरेज 64 जीबी है। डिवाइस ड्यूल रियर कैमरा के साथ आता है जिनमे 13मेगापिक्सल + 5मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा शामि है। फोन की बैटरी 3400 एमएएच है। फोन को आप 8990 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते है।

Redmi 6 Pro


स्मार्टफोन 5.84 इंच (1080x2280) डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी रैम 3 जीबी और स्टोरेज 64 जीबी है। फोन में आपको 12मेगापिक्सल + 5मेगापिक्सल ड्यूल प्राइमरी कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 4000एमएएच है। इस फ़ोन की कीमत 8669 रूपए से शुरू है।

Related News