डिस्प्ले नॉच के साथ लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, इंतज़ार ख़त्म कर 19 जून को करेगा एंट्री
इंटरनेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो के नए स्मार्टफोन 'फाइंड एक्स' को लेकर कुछ नई जानकारी सामने आई हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को 19 जून को पेरिस में लॉन्च करेगी।
ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन के माध्यम से ओप्पो की ये फाइंड सीरीज पूरे 4 साल बाद स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर रही हैं। ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन को लेकर लॉन्चिंग से पहले ही कई प्रकार की स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी हैं।
ओप्पो फाइंड स्मार्टफोन कतिथ स्पेसिफिकेशन
एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.1 संचालित। 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.4 इंच का डिस्प्ले। स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर। एड्रेनो 630 जीपीयू। 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज। 3730 एमएएच की बैटरी पॉवर। डाइमेंशन 156.7x74.2x9.6 मिलीमीटर।
वज़न 186 ग्राम। रेड और ब्लू रंग में उपलब्ध। डुअल कैमरा सेटअप। 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का सेंसर। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेंसर।
ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई हैं, जिसमें डिस्प्ले नॉच दिए जाने का दावा किया गया हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने फाइंड एक्स स्मार्टफोन की लॉन्चिंग इवेंट को लेकर आधिकारिक प्रेस इनवाइट भेज दिया हैं।
कंपनी की तरफ से भेजे गए प्रेस इनवाइट के टॉप पर एक सर्कुलर कटआउट है जो डिस्प्ले नॉच आने का संकेत देता हैं। जल्द ही ओप्पो इस स्मार्टफोन को भारत में ला सकती हैं।