आमतौर पर हम सब स्मार्टफोन यूज करते है। ऐसे कई फीचर्स होते है जिनका हम दिनों तक यूज करने पर भी पता नहीं चलता है। ऐसे में अगर आपको पता चले कि कुछ आसान ट्रिक से आपका काम फ़ोन में और भी आसान हो जाएगा। तो ये सुन कर आपको अच्छा लगेगा, कि आपके स्मार्टफोन में भी पहले फीचर फोन की ‘हार्ड की’ के शॉर्टकट दिए जाते थे। लेकिन अब शॉर्टकट काफी कम होते है। तो चलिए जानते है ये ट्रिक।

- गूगल प्लेस्टोर पर आप बटन रीमैपर नाम के एप को इनस्टॉल कर सकते है। इसकी मदद से आप जितना चाहें उतने शॉर्टकट तैयार कर सकते है।
आप गूगल प्लेस्टोर Buttons remapper (no root) एप को डाउनलोड कर सकते है।

- किसी एक का चुनाव करने के लिए आप लॉन्ग एक्शन का विकल्प देख सकते है।


- मेन्यू की रीमैपर एप , MenuKey Remapper (no root) एक नहीं कई शॉर्टकट कीज सेट कर दी गयी है।
- इस एप में बटन के चार क्लिक ऑप्शन दिए जाते है।
- इस एप को भी आप गूगल प्लेस्टोर से इनस्टॉल कर सकते है।
- इसके जरिये आप स्मार्टफोन पर अपने काम को और आसान बना सकते है।

Related News