टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों वर्तमान में लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का उपयोग करने लगे हैं। दोस्तों कई बार उपयोग करते समय अचानक हमारा फोन हैंग हो जाता है जिस कारण हमें फोन को यूज करते समय कई परेशानियां होने लगती है। दोस्तो अधिकतर लोग स्मार्ट फोन हैंग होने पर उसे रीस्टार्ट करते हैं और वह पहले की तरह ही वापस चले लगता है लेकिन कुछ समय बाद ही वापस हैंग होने की परेशानी शुरू हो जाती है। दोस्तों आज हम आपको स्मार्ट फोन हैंग होने पर उसे पहले जैसे स्पीड से चलाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए कारगर साबित होंगे।

1.दोस्तों अगर आपके मोबाइल में बड़े बड़े गेम और एप्प है तो उन्हें अनइंस्टाल कर दे या उनका लाइट वर्जन इस्तेमाल करें जो कि ओरिजिनल एप्प की तुलना में कम एमबी के रहते है।

2.दोस्तों अगर आप का स्मार्ट फोन बार-बार हैंग होता है तो आप
समय समय पर सेटिंग में जाकर cached memory क्लियर करते रहें, इससे आपको मोबाइल हैंग होने की परेशानी से सामना नहीं करना पड़ेगा।

3.दोस्तों स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय कई ऐप्प बैकग्राउंड में चलते रहते है, जिस कारण रैम पर प्रभाव पड़ता है और मोबाइल बार-बार हैंग होने लगता है। दोस्तों इस समस्या से बचने के लिए आप बैकग्राउंड एप को क्लियर कर दे।

Related News