स्मार्टफोन को मिला नया अपडेट, फिंगरप्रिंट सेंसर और फ्रंट कैमरे में होगा बदलाव
इंटरनेट डेस्क। आसुस कंपनी के हाल ही में लॉन्च किये गए स्मार्टफोन को नया फर्मवेयर ओवर द एयर अपडेट प्राप्त हुआ हैं। इस अपडेट की मदद से वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया सिम कार्ड यूज़र्स को वीओएलटीई सपोर्ट मिल रहा हैं।
नया अपडेट लेटेस्ट मई गूगल एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आया हैं। कंपनी का दावा हैं कि नए अपडेट के आने से फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर और फ्रंट कैमरे की परफॉर्मेंस में सुधार आएगा।
बता दे आसुस के जिस फोन को ये नया अपडेट प्राप्त हुआ हैं, उसका नाम 'ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम 1' हैं। अगर आप भी आसुस के इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस नए अपडेट को प्राप्त कर सकते हैं।
नए अपडेट को पाने के लिए आपको आपके फोन की सेटिंग में जाकर सिस्टम और फिर सिस्टम अपडेट पर जाकर जांचना होगा कि, आपको यह अपडेट प्राप्त हुआ हैं या नहीं ?
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
5.99 इंच का फुल-एचडी+ फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले। 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन। मेटल बॉडी स्मार्टफोन। डुअल सिम स्मार्टफोन। 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल प्रोटेक्शन। ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर।
ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड। 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट। 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट।
लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर संचालित। दो रियर कैमरे। पिछले हिस्से पर एफ2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा। बोकेह इफेक्ट वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर।
एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर। 5000 एमएएच की बैटरी पॉवर। 10 वॉट का चार्जर। फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर संभावित।