कई साल तक चलेगी स्मार्टफोन की बैटरी, हो सकता हैं ये बड़ा बदलाव !
टेक दुनिया से जुडी हैं हमारी हर एक खबर ... नया स्मार्टफोन हो या फिर डेटा प्लान, मिलेगी और भी कई रोचक टेक जानकारी ... पढ़ने के लिए फॉलो करें।
मौजूदा समय में स्मार्टफोन एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है। इसके जरिए यूजर्स लगभग हर काम महज चंद सेकण्ड्स में ही कर सकते हैं। रोजमर्रा के जीवन को आसान और मनोरंजक बनाने वाला स्मार्टफोन अक्सर बैटरी की समस्या से जूझता नजर आता हैं।
अधिक बैटरी पावर के साथ आने वाले फोन में भी बैटरी की समस्या देखने को मिल जाती हैं। स्मार्टफोन में बैटरी की क्षमता उसके उपयोग पर काफी निर्भर करती है। लेकिन शोधकर्ताओं ने किसी भी बैटरी की क्षमता को तीन साल तक बढ़ाने का एक तरीका ढूंढ निकाला हैं।
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि नयी तकनीक से बैटरी की क्षमता को 300 से 400 साल तक भी बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में यूजर्स को अपने फोन को चार्ज करने की आवश्जयकता ही नहीं पड़ेगी। हालांकि अभी तक इस नई तकनीक पर काम किया जा रहा हैं।
कहा जा रहा हैं कि, यदि वैज्ञानिक इस तकनीक को बनाने में सफल हो जाते हैं तो इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की माइलेज को भी बढ़ाया जा सकेगा। जानकारी के मुताबिक हमारे बाल से भी छोटे कण नैनोवायर्स का उपयोग कर इस बटेरी को लिथियम आयन से बनाया जा रहा हैं।
वैज्ञानिकों के मुताबिक नई बैटरी को बनाने में नैनोवायर्स के तनाव से बाल टूट जाते हैं, जिससे ब्लास्ट होने का खतरा रहता हैं। इस समस्या को देखते हुए वैज्ञानिकों ने नैनोवायर्स पर विशेष जेल की परत चढ़ाने का सोचा हैं। उनका मानना हैं कि, ऐसा करने से इस समस्या से निजात मिल सकती हैं।
दोस्तों अगर आपको हमारे चैनल की ये जानकारी पसंद आयी तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसी कुछ ख़बरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।