दिल थाम कर बैठिए दुनिया का सबसे सस्ता और सूंदर 5G फ़ोन भारत में जल्द देगा दस्तक
Oppo ने पिछले दिनों चीन में अपना स्मार्टफोन Reno 5 Pro 5G लाॅन्च किया था। वहीं अब सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है।
Oppo Reno 5 Pro 5G को चीन में लाॅन्च किया जा चुका है और उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन को लगभग इन्हीं फीचर्स के साथ भारत में उतारा जा सकता है। एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डेमिंसिटी 1000 प्लस प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है, जबकि 8MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP पोट्रेट सेंसर दिया गया है। वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4350mAh बैटरी दी गई है।