शाओमी ने बेहद कम कीमत में लॉन्च किया iPhone X जैसी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन
इंटरनेट डेस्क। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने कल Redmi 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का सबसे ख़ास फीचर इसकी iPhone X जैसे दिखने वाली डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 10,520 रूपये है।
इस स्मार्टफोन में आपको 2280 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाली 5.84 इंच की फुल एचडी स्क्रीन मिलती है जिसमें सामने की तरफ आईफोन एक्स की तरह नॉच दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर द्वारा संचालित, यह स्मार्टफोन 3 जीबी + 32 जीबी, 4 जीबी +32 जीबी, और 4 जीबी + 64 जीबी मेमोरी के रैम और इंटरनल स्टोरेज वर्जन में उपलब्ध होगा। साथ ही यह स्मार्टफोन शाओमी के एमआईयूआई 9 के साथ एंड्रॉइड 8.1 ओरेओ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
इस स्मार्टफोन में आपको 12 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 4000 mAh की बैटरी भी मिलती है जो कि शाओमी के हालिया लॉन्च फोन के मुकाबले काफी बड़ी है।
इस स्मार्टफोन की चीन में बिक्री 26 जून से शुरू होने वाली है। इसके 3 जीबी + 32 जीबी मॉडल की कीमत लगभग 10,400 रूपये, 4 जीबी +32 जीबी मॉडल की कीमत 12,500 रूपये और 4 जीबी +64 जीबी मॉडल की कीमत लगभग 13,600 रूपये है। यह स्मार्टफोन रोज गोल्ड, रेड, सैंड गोल्ड, स्टोन ब्लैक और लेक ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।