PUBG Mobile India: आखिर कब Launch हो रही है पबजी मोबाइल इंडिया Game, जानिए
भारत में पबजी गेम की वापसी की घोषणा के बाद से ही मोबाइल गेम लवर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले यूज़र्स की डेटा सुरक्षा से जुड़े कारणों के चलते सितंबर महीने में पबजी मोबाइल पर बैन लगा दिया गया था। अब साउथ कोरिया की कंपनी पबजी कॉरपोरेशन नए रूप में गेम को भारत में दोबारा लाने की तैयारी में है।
इससे पहले आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि PUBG के इस भारतीय वर्जन को नवंबर या दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा फैंस को Android फोन के लिए PUBG Mobile India APK download link के लिए भी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
PUBG Corporation ने भारत में अपने इस गेम की फिर से वापसी को और भी ग्रैंड बनाने के लिए 6 करोड़ रुपये तक के इनाम की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाले PUBG Mobile के नए वर्जन में 6 करोड़ रुपये का प्राइज पूल होगा, जिसमें प्लेयर्स की सैलरी मिनिमम 40,000 रुपये से शुरू होकर 2 लाख रुपये तक जाएगी। ये इनाम 40,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के बीच का होगा जो कि टीयर 1 टीम के लिए निर्धारित की गई है।