पाठकों हमारे टेक चैनल पर आपका स्वागत हैं। टेक दुनिया की लेटेस्ट और अन्य रोचक ख़बरों को तुरंत पाने के लिए हमारे चैनल को फॉलो जरूर करें।

मौजूदा समय में सबसे ज्यादा चर्चा 'बिग बॉस 12' की हो रही हैं। इस वक्त हर भारतीय की जबान पर सलमान खान स्टारर इस शो की चर्चा हैं। पिछले सप्ताह 16 सितंबर से शुरू हुए इस शो में इस सीजन जोड़ियों और सिंगल्स के बीच मुकाबला चल रहा हैं। यह शो रात के 9 बजे ही प्रसारित किया जा रहा हैं। यदि आप इस शो को देखना पसंद करते हैं तो, अपने स्मार्टफोन पर कुछ एप की मदद से इसका फ्री में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

जियो टीवी ऐप: बिग बॉस शो के 12 वे सीजन को जियो टीवी ऐप के जरिए लाइव देखा जा सकता हैं। यदि आप लाइव नहीं देख पाते हैं तो यह शो आप यहां कभी भी देख सकेंगे। जियो पर इस शो के अलावा अन्य टीवी शो भी आप कभी भी फ्री में देख सकते हैं।

वूट ऐप: यदि आप जियो टीवी एप यूज़र्स नहीं हैं तो चिंता की कोई बात नहीं हैं। आप बिग बॉस देखना चाहे तो अपने स्मार्टफोन में 'voot' एप इंसटाल कर लें। इस एप की मदद से आप अपने फोन में पूरा एपिसोड फ्री में देख सकते हैं। लेकिन यहां आप लाइव नहीं देख सकेंगे। इस एप में आपको बिग बॉस के अनकट सीन भी देखने को मिलेंगे।

Related News