कई बार ऐसा होता हैं कि हमारा मोबाइल फोन क्रैश हो जाता है या गुम हो जाता है, कभी चोरी भी हो जाता है। ऐसे में दुःख सिर्फ पेसो का ही नहीं बल्कि हमारे डेटा का भी होता है। इसके बाद भी सबसे पहले जो याद आती है, वो है हमारा डेटा , फोटोज - वीडियोज , चेटिंग कन्वर्सेशन ये सब हमारे लिए जो काफी इम्पोर्टेन्ट होते है। आज हम आपको यही बताने जा रहें है कि किस तरह आप अपने डेटा को फ़ोन गम हो जाने पर वापस ला सकते है।
इससे बचने के लिए अपने फोन पर Cloud backup एक्टिव रखने की जरूरत है, ताकि अगली बार अपने अकाउंट से लॉग इन करने पर ज्यादा से ज्यादा पुराना डेटा आपको मिल जाए। लेकिन आपको बता दे कि इस प्रोसेस से आप हर चीज का बैकअप नहीं बना सकते है। इसके लिए आपको अपने फोन का रेगुलर बैकअप ट्रांफर करते रहना चाहिए।
इन App को करें इनस्टॉल - आज कल बैकअप को सेव और सिक्योर रखने के लिए कई तरह के एप्स भी मौजूद होते है। जैसे आप Titanium Backup और Helium के थर्ट पार्टी एप्स को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है। ये Android Phone Backup लेने में आपकी मदद करता है। लेकिन इसका इस्तेमाल हर कई नहीं कर पाता है। अधिकतर लोग अपने फोन का बैकअप बनाना नहीं जानते या फिर ADB ड्राइवर्स इंस्टॉल करने से बचना चाहते है।

इस तरह करें इनस्टॉल -
- क्लाउड पर बैकअप रखने के लिए सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर अकाउंट्स एंड सिंक को क्लिक करें।

- अब अकाउंट्स ऑप्शन में ऑटो-सिंक तब करने के बाद गूगल पर टैप कर Gmail आईडी को चुनें जिसके जरिए आपने फोन पर साइन इन किया था।

- यहां आप सारे विकल्प को चुन लें जिससे गूगल से जुडी जानकारी क्लाउड से सिंक हो जाए। इसमें आप अपने कॉन्टेक्ट्स, फोटो, ऐप डेटा, कैलेंडर इवेंट्स, क्रोम टैब्स, आपका गूगल फिट डेटा तक शेयर कर सकते है।

- अब सेटिंग्स में जाकर बैकअप एंड रीसेट कर लें।

- अब अपने बैकअप माय डेटा को चेक कर के जान सकते है की आपका डेटा सेव हो गया है।

Related News