Samsung के यह फोन छोड़ देंगे सबको पीछे, कीमत है मात्र इतनी!
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने 28 जनवरी को इंडिया में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किये है। जो कि दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी ने इन फोन्स में कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है।
सैमसंग ने Galaxy M10 और Galaxy M20 स्मार्टफोन लांच किए हैं। आइए जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Galaxy M10 के स्पेसिफिकेशन :-
सैमसंग गैलेक्सी एम10 6.2 इंच की HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑक्टाकोर एक्सिनॉज 7870 प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी व 3 जीबी रैम और 16 जीबी व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं। फोन ड्यूल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमे 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के वाइड एंगल लेंस शामिल है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। इसकी बैटरी 3400 एमएएच है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक शामिल है।
Galaxy M20 के स्पेसिफिकेशन :-
सैमसंग गैलेक्सी एम20 6.3 इंच फुल HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑक्टाकोर एक्सिनॉज 7904 प्रोसेसर है। फोन की रैम की बात करें तो इसमें 3 जीबी व 4 जीबी रैम और 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का वाइंड एंगल है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।
फोन की बैटरी 5000 एमएएच है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक शामिल है।
कीमत :-
Samsung Galaxy M10 के कीमत -
2GB+16GB --- 7,990 INR
3GB+32GB --- 8,990 INR
Samsung Galaxy M20 की कीमत -
3GB+32GB --- 10,990 INR
4GB+64GB --- 12,990 INR