Samsung आज भारत में लॉन्च करेगी अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 5G
न्यूज़ डेस्क। जानी पहचानी कंपनी Samsung आज अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 5G को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च करेगी सैमसंग ने अमेज़न पर एक समर्पित माइक्रोसाइट के माध्यम से फोन के कुछ विशिष्टताओं का खुलासा किया है।
Samsung Galaxy M32 5G स्पेसिफिकेशंस
Amazon ने खुलासा किया है कि Samsung Galaxy M32 5G 6.5-इंच HD+ Infinity V डिस्प्ले के साथ आएगा और यह MediaTek डाइमेंशन 720 SoC द्वारा संचालित होगा। इसमें 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी और यह सैमसंग के नॉक्स सिक्योरिटी बिल्ट-इन के साथ आएगा। Samsung Galaxy M32 5G को दो साल का OS अपडेट मिलेगा और यह 12 5G बैंड को सपोर्ट करेगा।
Samsung Galaxy M32 5G की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी M32 5G की कीमत रुपये के बारे मे कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी है लेकिन खबरों के अनुसार बताया जा रहा है की Samsung Galaxy M32 5G की कीत भारत में 20,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपये तक हो सकती है यह फोन की बिक्री के लिए 2 सितंबर से देश में Amazon, Samsung.com और प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।