शाओमी के राह पर चला सैमसंग, उड़ाया ऐपल का मजाक
दुनियाभर में अपने मोबाइल फोंस के लिए जानी जाने वाली कंपनी ऐप्पल ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए अपनी आईफोन-12 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max जैसे स्मार्टफोंस शामिल है। वहीं इस बार कंपनी अपने आईफोन के खासियत से ज्यादा दूसरी वजह से चर्चा में बना हुआ है। दरअसल कंपनी ने आईफोन-12 सीरीज के साथ चार्जर नही देकर बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पिछले दिनों ऐप्पल की प्रतिद्वदी कंपनी शाओमी ने आईफोन-12 को लेकर ऐप्पल का मजाक उड़ाया था। वहीं अब सैमसंग ने भी ऐप्पल का मजाक उड़ाया है। सैमसंग ने सोशल मीडिया पर ऐप्पल का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि, सैमसंग गैलेक्सी सीरीज स्मार्टफोन्स के साथ हम हमेशा पावर अडेप्टर देते रहेंगे। यहां आपको बता दें कि पिछले दिनों शाओमी ने इशारों में ऐप्पल पर निशाना साधते हुए कहा कि, चिंता की बात नही हैं,हम अपने एमआई फोंस में चार्जर और हेडफोन देते है।
दुनियाभर में अपने मोबाइल फोंस के लिए जानी जाने वाली कंपनी ऐप्पल ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए अपनी आईफोन-12 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max जैसे स्मार्टफोंस शामिल है। वहीं इस बार कंपनी अपने आईफोन के खासियत से ज्यादा दूसरी वजह से चर्चा में बना हुआ है। दरअसल कंपनी ने आईफोन-12 सीरीज के साथ चार्जर नही देकर बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले दिनों ऐप्पल की प्रतिद्वदी कंपनी शाओमी ने आईफोन-12 को लेकर ऐप्पल का मजाक उड़ाया था। वहीं अब सैमसंग ने भी ऐप्पल का मजाक उड़ाया है। सैमसंग ने सोशल मीडिया पर ऐप्पल का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि, सैमसंग गैलेक्सी सीरीज स्मार्टफोन्स के साथ हम हमेशा पावर अडेप्टर देते रहेंगे। यहां आपको बता दें कि पिछले दिनों शाओमी ने इशारों में ऐप्पल पर निशाना साधते हुए कहा कि, चिंता की बात नही हैं,हम अपने एमआई फोंस में चार्जर और हेडफोन देते है।